Posts

Showing posts from May, 2021

कंजूस

*☺☺ हंस लें थोड़ा सा ☺☺* एक दिन एक बहुत बड़े कजूंस  के घर में कोई मेहमान आया! कजूंस ने अपने बेटे से कहा "आधा किलो बेहतरीन मिठाई ले आओ।"  बेटा बाहर गया और कई घंटों बाद वापस आया.... 😊😊 कंजूस ने पूछा "मिठाई कहाँ है ?" बेटे ने कहना शुरू किया- "पिताजी, मैं मिठाई की दुकान पर गया और हलवाई से बोला कि सबसे अच्छी मिठाई दे दो, हलवाई ने कहा कि ऐसी मिठाई दूंगा बिल्कुल मक्खन जैसी... मैंने सोचा कि क्यों न मक्खन ही ले लूं ! मैं मक्खन लेने दुकान पर गया और बोला कि सबसे बढ़िया मक्खन दो ! दुकान वाला बोला कि ऐसा मक्खन दूंगा बिल्कुल शहद जैसा...तो मैने सोचा क्यों न शहद ही ले लूं। मै फिर गया शहद वाले के पास और उससे कहा कि सबसे मस्त वाला शहद चाहिए, वो बोला ऐसा शहद दूंगा बिल्कुल पानी जैसा साफ ! तो पिताजी, इसलिए मैंने सोचा कि पानी तो अपने घर पर ही है, और मैं चला आया खाली हाथ !"🤷‍♂️ कंजूस बहुत खुश हुआ और अपने बेटे को शाबासी दी, लेकिन तभी उसके मन में कुछ शंका उत्पन्न हुई.... "लेकिन बेटे तू इतनी देर घूम कर आया, तेरी चप्पल तो घिसी होंगी ?" "पिताजी, ये तो उस मेहमान की चप...